Himachal Pradesh
उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी प्रमाण पत्रों में त्रृटि 2 मार्च तक ठीक करवाएं
उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी प्रमाण पत्रों में त्रृटि 2 मार्च तक ठीक करवाएं
ऊना, 4 फरवरी: ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थाना ऊना के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2014 से 2020 तक उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने प्रमाण पत्रों मे अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि व फोटो में यदि कोई त्रुटि है तो वह
पर शिकयत पंजीकृत करें। उन्होंने बताया कि यह सुविधा पोर्टल पर 2 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। इसके उपरांत आईटीआई प्रमाण पत्र में कोई शुद्धि नहीं की जाएगी।
त्रुटि सुधारने हेतु वांछित दस्तावेज़
रविंद्र सिंह ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि व फोटो में त्रुटि को ठीक करने के लिए 10वीं, 12वीं प्रमाण पात्र, आधार कार्ड, आईटीआई प्रमाण पत्र व फोटो बदलने के लिए शपथ पत्र दस्तावेज़ अनिवार्य होंगे।
नंगल कला में 22 लाख के क्रैश बैरियर बन रहे जीवन रक्षक
ऊना, 4 फरवरीः हरोली उपमंडल के तहत आने वाले नंगल कलां में क्रीमिका उद्योग के पास प्रदेश सरकार के माध्यम से 22 लाख रुपए की लागत से लगाए गए क्रैश बैरियर जीवन रक्षक सिद्ध हो रहे हैं। ब्लैक स्पॉट घोषित इस स्थान पर मौजूदा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में 22 लाख से क्रैश बैरियर स्थापित किए। क्रैश बैरियर लगने के बाद इस स्थान पर दो दुर्घटनाएं हुईं, लेकिन कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। स्थानीय निवासी इन क्रैश बैरियर का निर्माण करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ-साथ एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार का धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां पर एक स्कूल भी है तथा सड़क हादसे होने की स्थिति में स्कूली बच्चों को भी खतरा रहता था, लेकिन सरकार के प्रयासों से अब हालात बेहतर हो गए हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में संवेदनशील सरकार काम कर रही है। विकास का अर्थ केवल बड़े-बड़े भवनों का निर्माण ही नहीं बल्कि लोगों का सर्वांगीण विकास है, जिसमें उन्हें आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ उनके जीवन को बेहतर बनाने का भी प्रयास होना चाहिए। इसी दिशा में नंगल कलां में क्रैश बैरियर का निर्माण किया गया, जो आज जीवन रक्षक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रैश बैरियर बनने के बाद किसी भी सड़क दुर्घटना में किसी भी जान नहीं गई।
रक्षा पेंशनर जमा करवाएं वार्षिक पहचान: डीपीडीओ
ऊना, 4 फरवरी: रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी अविनाश कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीडीओ ऊना से पेंशन प्राप्त करने वाले जिन पेंशनरों की पेंशन वार्षिक पहचान न होने के कारण पेंशन बंद है। वह शीघ्र अपनी वार्षिक पहचान कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर जमा करवाएं। अविनाश कुमार ने बताया पेंशनरों की पेंशन शीघ्र ही पीसीडीए स्पर्श प्रयागराज में स्थानांतरित हो रही है। उन्होंने पेंशनरों से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट करवा लें।