सिद्धू के पंजाब मॉडल पर मोहर लगा राहुल गांधी ने कहा, चुनावों से पहले कर देंगे सीएम चेहरे का ऐलान
पंजाब का सीएम कौन होगा इस पर आज पंजाब पहुंचे राहुल गांधी ने फ़िलहाल अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन उन्होंने यह साफ़ कर दिया कि चुनावों से पहले हर हाल में कांग्रेस अपने सीएम चेहरे का ऐलान कर देगी। वह कार्यकर्ताओं से राय कर इस पर फैसला कर इसका ऐलान कर देंगे।
रहल गांधी ने आज अपने भाषण में पंजाब के जिस मोडल के बारे में जानकारी दी वह नवजोत सिद्धू का पंजाब मोडल है, जिसका उन्होंने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था। सिद्धू ने इस मोडल पर आज राहुल गांधी ने अपनी मोहर लगा दी है। लेकिन चन्नी और सिद्धू में से सीएम कौन होगा इस पर राहुल गांधी ने आज कोई ऐलान नहीं किया है, क्योंकि पंजाब के मौजूदा सियासी हालातों को देखते हुए राहुल इस ऐलान को करते हुए आज बचते नजर आए। लेकिन वह ज्यादा देर इससे बच भी नहीं सकते हैं क्योंकि सिद्धू और चन्नी के बीच सीएम को लेकर जो एक तरह का शीत-युद्ध का कहें कोल्ड-वॉर चल रही है, उसके चलते पार्टी को चुनावों में सियासी नुकसान होता भी दिख रहा है।
राहुल ने इस शीत-युद्ध को कुछ ठंडा करने के लिए यह जरूर कहा कि उन्हें दोनों की ओर से आश्वासन दिया गया है कि उनमे से जिस किसी का भी चेहरा सीएम के लिए सामने लाया जाएगा, दोनों उसे स्वीकार करते हुए एक दूसरे का चुनाव में पूरा साथ देंगे। अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जैसे ही सीएम के चेहरे का ऐलान किया जाता है तब इन दोनों खेमों में क्या हलचल होती है।