Punjab
PM की सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश
फिरोजपुर में प्रधान मंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज एक तीन सदस्य निष्पक्ष जांच कमेटी का गठन कर जांच के आदेश दे दिए हैं। यह कमेटी सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षत में गठित की जाएगी। आज सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने PM के पंजाब दौरे का पूरा रिकॉर्ड सुप्रीम कोर्ट को सौंप दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा की बेहतर होगा की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन कर जांच करवाई जाए। और तब तक केंद्र और पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के लिए जो अपनी-अपनी कमेटियां गठित की हैं उन पर लगी रोक भी जारी रहेगी।