हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, 26 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान,मेडिकल, डैंटल व नर्सिंग काॅलेज खुलेंगे
हिमाचल प्रदेश के कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य में मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेज को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान इस महीने की 26 तारीख तक बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है।इस दौरान राज्य में मेडिकल, डैंटल और नर्सिंग काॅलेज खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में यहां सभी डीसी, एसपी व सीएमओ के साथ वीडियो कान्फ्रैंस के माध्यम से हुई वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने अधिकारियों को कोविड-19 जांच बढ़ाने, समूहों में प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने और महामारी की तीसरी लहर के प्रसार को रोकने के सभी प्रभावी पग उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए। उन्होंने मौजूदा समय में अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, पीपीई किट और दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की और सरकार की तरफ से लगाए गए सभी प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।