Punjab
PM की सुरक्षा चूक मामले में केंद्र और पंजाब की जांच कमेटियों की जांच पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
चंडीगढ़ के DGP जांच के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल पूरा रिकोर्ड अपने अधिकार में लें
फिरोजपुर में प्रधम मंत्री की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार द्वारा इस मामले की जांच के लिए जो कमेटियां बनाई थी उनकी जांच पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने अब पंजाब के रजिस्ट्रार जनरल को आदेश दिए हैं कि वह इस घटना का पूरा रिकॉर्ड अपने अधिकार में लें और साथ ही चंडीगढ़ के DGP को इस मामले में नोडल अधिकारी नियुक्त कर रजिस्ट्रार जनरल के सहयोग से काम करने के आदेश दे दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बेहद ही गंभीर बताते हुए अब पंजाब सरकार और अन्य पक्षों को सोमवार के लिए नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है।