बाबा प्यारा सिंह भनियारा के परिवार ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, सरकार को नोटिस जारी
L
बाबा प्यारा सिंह भनियारा के परिवार ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार, सरकार को नोटिस जारी
बाबा भनियारा के बेटे ने कहा, पिता की लिखी किताब अब की जाए रिलीज, वह विवादित अंश हटाने को तैयार
बाबा प्यारा सिंह भनियारा के परिवार की याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।
परिवार ने एडवोकेट दीपक गिरोत्रा के जरिए दाखिल याचिका में हाईकोर्ट को बताया है की प्यारा सिंह भनियारा की लिखी किताब भव सागर समुन्दर अमरवाणी जिस पर हुए विवाद के बाद सरकार ने इस पर पाबन्दी लगा दी थी और 2009 में यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा था और 2011 में हाईकोर्ट ने इस किताब को सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट को सौंपे जाने के आदेश दिए थे। तब से यह किताब हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में सीलबंद कर रखी हुई है। अब इसी किताब को रिलीज किए जाने की परिवार ने मांग की है परिवार ने कहा है की अब प्यारा सिंह भनियारा की 2019 में मृत्यु हो चुकी है। अब परिवार चाहता है की उनकी किताब को रिलीज किया जाए। वह इस किताब से सभी आपत्तिजनक अंश को हटाने के लिए तैयार हैं, इसलिए अब हाईकोर्ट में सीलबंद रखी हुई इस किताब को रिलीज किए जाने के आदेश दिए जाएं। इस पर मांग पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।