पंजाब के जो मंत्री अवैध माईनिंग के कारोबार में शामिल उनके खिलाफ जांच की मांग हाईकोर्ट से हुई ख़ारिज
कैप्टन अमरिंदर सिंह के सोनिया गॉंधी को लिखे पत्र का हवाला दे जांच की मांग की थी
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा देते हुए पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कई मंत्रियों के अवैध माईनिंग के कारोबार में शामिल होने का जो आरोप लगाया था, उस पत्र का हवाला दे हाईकोर्ट की निगरानी या अन्य किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच करवाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जो जनहित याचिका दाखिल की गई थी, उसे हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है।
हाईकोर्ट ने इस जनहित याचिका को ख़ारिज करते हुए कहा कि पहले वह अपन मांग को लेकर संबंधित अथॉरिटी से संपर्क करें।
पटियाला के प्रभजी पाल सिंह ने यह याचिका दाखिल कर कहा कहा है कैप्टन ने अपने पत्र में सर्कार के ही कई मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए थे कि उनकी सरकार में शामिल कई मंत्री अवैध माईनिंग के काम में शामिल हैं। इसी पत्र के आधार पर याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से आग्रह किया था कि वह या तो इन आरोपों की एस.आई.टी. गठित कर जांच करवाने के आदेश दे या हाईकोर्ट खुद अपनी निगरानी में इन मामलों की जांच करवाए। याचिका हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दी है।