International

अब Twitter की कमान भी भारतीय के हाथ , जानिए उनके बारे में

गूगल के बाद ट्विटर का कमान भी भारतीय के हाथों में, पराग अग्रवाल बनेंगे ट्विटर के नए सीईओ 

 

पराग अग्रवाल भारतीय मूल के सिलिकॉन वैली सीईओ के समूह में शामिल हो गए हैं, जिसमें सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे नाम शामिल हैं।Twitter के नए CEO पद की जिम्मेदारी अब पराग अग्रवाल के हाथ में होगी।CEO पद से इस्तीफा देने के बाद Jack Dorsey ने इसकी घोषणा कर दी।पराग अग्रवाल अभी कंपनी में बतौर CTO (chief technology officer) काम कर रहे थे।

 

पराग अग्रवाल ने IIT Bombay से पढ़ाई की है। ट्विटर बोर्ड ने भी इनके CEO बनने की मंजूरी दे दी है ।AT&T, Yahoo और Microsoft में काम करने के बाद पराग ने ट्विटर को साल 2011 में ज्वाइन किया था।

 

पराग अग्रवाल ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT Bombay से की।इसके बाद उन्होंने डॉक्टरेट Stanford University से किया व उनकी स्कूलिंग Atomic Energy Central School से हुई है।

मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल, पराग की दोस्त हैं। श्रेया ने पराग को उनकी अचीवमेंट के लिए बधाई दी है। श्रेया ने ट्वीट किया कि बधाई पराग, तुम पर गर्व है!! हमारे लिए बड़ा दिन, इस खबर का जश्न मना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!