पीएम केयर फंड की जानकारी नहीं देने पर हाईकोर्ट ने केंद्रीय सुचना आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय को जारी किया नोटिस
पीएम केयर फंड की आरटीआई में जानकारी नहीं दिए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल एक याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्रीय सुचना आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय को नोटिस जारी कर दिया है।
हाई कोर्ट ने यह नोटिस नितिन मट्टू द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए जारी किया है। दाखिल याचिका में हाईकोर्ट को बताया गया की उसने पीएम केयर फंड के बारे मई प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी मांगी थी, जानकारी यह कहते हुए दिए जाने से इंकार कर दिया गया की पीएम केयर फंड आरटीआई के अंतर्गत नहीं आता है। इसके बाद पहली अपील दाखिल दाखिल की गई, अपील अधिकारी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेशों को बरक़रार रखा। इसके बाद याची ने केंद्रीय सुचना आयोग के सामने अपील कर दी, जिस पर कोई निर्णय नहीं लिया तो याची ने रिमाइंडर भेजा, इस पर बह कोई निर्णय नहीं लेने पर याची ने अब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। जिस पर हाईकोर्ट ने केंद्रीय सुचना आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय को नोटिस भेज दिया है।