कहा पार्टी को मजबूती प्रदान के लिए बूथ स्तर पर करें कार्य
अंब : विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने नवनिर्वाचित यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को बधाई दी है। रविवार को लोकनिर्माण विभाग के अंब स्थित विश्रामगृह में ब्लाक कांग्रेस की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदर्शन बबलू ने ब्लाक की नए चुने गए पदाधिकारियों को माता की चुनरी पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही केक और मिठाई खिलाकर उन्हें यह नवीन दायित्व मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं दीं। विधायक ने कहा कि यूथ कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं। कहा कि नवनिर्वाचित टीम बहुत ही ऊर्जावान व मेहनती है। उन्होंने युवा कांग्रेस के नव निर्वाचित पदाधिकारियों से उम्मीद जताई कि कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करेंगे और अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ेंगे। कहा कि यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी प्रदेश सरकार की नीतियों को धरातल पर लेकर जनता को अवगत करवाएं और पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए कड़ी मेहनत करें।
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष डा. रविंद्र शर्मा, यूथ कांग्रेस चिंतपूर्णी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमन जसवाल, उपाध्यक्ष राहुल सूर्याल, महासचिव उदय शर्मा, ब्लाक अंब के अध्यक्ष अनमोल शर्मा, नगर पंचायत अंब के अध्यक्ष आलिब शैखू, जिला यूथ कांग्रेस के महासचिव आयुष शर्मा, नंदपुर पंचायत के प्रधान श्रवण कुमार बिट्टू, चुरूडू के पूर्व प्रधान राजिन्द्र कुमार, गुरदेव भुल्लर, देवराज, पार्षद रितेश शर्मा, राजेश शर्मा रज्जू, तनुज ठाकुर, निशा शर्मा, शुभम व काशव सहित अर्शु उपस्थित रहे।