Punjab
पंजाब विधानसभा स्पीकर द्वारा श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों के कत्ल की निन्दा
चंडीगढ़, 6 अक्तूबरः
पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी सिंह ने मंगलवार शाम श्रीनगर शहर में कश्मीरी पंडित भाईचारे के सदस्यों की चुन कर की गई हत्या की निंदा की है।
स्पीकर ने आज यहाँ से जारी बयान में कहा, ‘‘यह बड़ा दुर्भाग्य है कि राज्य उन लोगों की जानों की रक्षा करने में असफल रहा है, जिन्होंने कश्मीर में आतंकवाद के विरुद्ध डटे रहना पसंद किया है।’’
स्पीकर ने कहा कि इन कत्लों में एक विशेष ढंग अपनाया जा रहा है और आतंकवादी आम तौर पर उन कश्मीरी पंडितों को निशाना बना रहे हैं, जो इन सालों दौरान वादी में आतंकवाद के विरुद्ध डटे रहे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि चुनिंदा ढंग से की गई इन हत्याओं को गंभीरता के साथ लिया जाये। कश्मीर में तत्काल और ज़रुरी सुरक्षा उपायों की माँग करते हुए उन्होंने कहा कि इन कत्लों ने कश्मीर में रह रहे अल्पसंख्यक भाईचारे के सदस्यों को डराया और दहला कर रख दिया है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि उनका विश्वास बहाल हो।
राणा के पी सिंह ने कहा कि यदि हम कश्मीर में रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने और उनकी जान, माल को सुरक्षित रखने के लिए उनका विश्वास जीतने के योग्य नहीं होते तो धारा 370 को हटाने का उद्देश्य शायद ही पूरा हो सके।
——-