
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत मैडी मैं एक 70 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।मृतक की पहचान जुगराज सिंह वासी लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है।वहीं पुलिस ने उसकी जेब से मिले मोबाइल फोन के जरिए उसके परिवार को सूचित कर दिया है। जानकारी अनुसार जुगराज सिंह लगभग 2 महीना पूर्व ही मैड़ी में आया था और यहां पर किराए के मकान में रह रहा था ।वह कुछ दिन पहले ही घर से वापस आया था ।जब उसने खुद को फंदा लगाया तो यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जुगराज सिंह अपनी निजी समस्या के चलते मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था।इसी के चलते शनिवार को उसने इतना बड़ा कदम उठाया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब वसुधा सूद ने कहा कि पुलिस को उसके फंदा लगाने की सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।