पंजाब के हजारों करोड़ रूपए के ड्रग रैकेट केस की हाईकोर्ट कल करेगा सुनवाई
पंजाब के हजारों करोड़ रूपए के ड्रग रैकेट केस की हाईकोर्ट कल करेगा सुनवाई
चीफ जस्टिस के आदेशों पर अब नए सिरे गठित की गई है बेंच
पंजाब के 6000 हजार करोड़ के ड्रग रैकेट मामले की हाईकोर्ट कल सुनवाई करने जा रहा है। चीफ जस्टिस ने इस केस की सुनवाई के लिए नए सिरे से स्पेशल बेंच गठित कर दी है।
एडवोकेट नवकिरण सिंह ने ही इस केस पर जल्द सुनवाई करने की अर्जी दी थी। इससे पहले इस अर्जी पर जस्टिस राजन गुप्ता एवं जस्टिस अजय तिवारी की स्पेशल बेंच में सुनवाई चल रही थी। लेकिन 1 सितंबर को जस्टिस अजय तिवारी ने खुद को इस केस से अलग कर दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस राजन गुप्ता के तबादले की शिफारिश कर दी थी। इसीलिए चीफ जस्टिस ने अब जस्टिस ए.जी. मसीह एवं जस्टिस अशोक कुमार वर्मा की बेंच के पास अब इस केस को सुनवाई के लिए भेज दिया है, जिस पर बेंच कल सुबह सुनवाई करेगी।
नवकिरण सिंह ने इससे पहले इन सभी रिपोर्ट्स को खोले जाने की हाईकोर्ट से मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को नोटिस भेज कर जवाब देने के आदेश दिए हुए हैं।