सीनियर एडवोकेट ए.पी.एस. देयोल पंजाब के एडवोकेट जनरल नियुक्त,हाईकोर्ट में सुमेध सिंह सैनी और उमरानंगल के केसों में पंजाब सरकार के खिलाफ कर रहे हैं पैरवी
पंजाब सरकार ने आखिरकार सीनियर एडवोकेट ए.पी.एस. देयोल को पंजाब का एडवोकेट जनरल नियुक्त कर दिया है और फाइल राज्यपाल के पास भेज दी गई है। सूत्रों का कहना है कि अब देओल का नाम राजपाल को भेजा गया है । कबीले गौर है कि अभी दो दिन पहले ही बेअदबी मामले में आरोपी पंजाब के खिलाफ पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी और पूर्व आई.जी. परमराज उमरानंगल के केसों में वह वकील के तौर पर पेश हुए थे।
सैनी के खिलाफ चाहे आय से अधिक संपत्ति का मामला हो या सैनी और उमरानंगल के खिलाफ बेअदबी मामले में हुए गोलीकांड में उनके खिलाफ चल रहे केसों में ए.पी.एस. देयोल ही उनकी पैरवी कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने सैनी के खिलाफ 2022 पंजाब विधान सभा चुनावों तक किसी भी मामले में की जा रही कार्रवाई पर जो रोक लगाई है, उसमे देयोल ही सैनी के वकील हैं। वहीं सैनी को विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार करने के मामले में विजिलेंस चीफ के खिलाफ सैनी ने जो अवमानना याचिका दाखिल की हुई है, उसमे भी देयोल ही सैनी के वकील हैं।
सीनियर एडवोकेट देयोल से पहले सीनियर एडवोकेट अनमोल रतन सिंह सिद्धू और डी.एस. पटवालिया का नाम इस पर नियुक्ति के लिए चल रहा था, इसके बाद कई नामों पर पिछले पांच दिनों तक चर्चा चलती रही। लेकिन आखिरकार पंजाब सरकार ने ए.पी.एस. देयोल को इस पद पर नियुक्त करने का निर्णय लेते हुए इसकी फाइल राज्यपाल को भेज दी है।