चिंतपूर्णी विकास समिति ने करवाया संस्कार, एक बार फिर कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर चिंतपूर्णी विकास समिति बनी परिवार का सहारा
चिंतपूर्णी विकास समिति ने करवाया संस्कार, एक बार फिर कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर चिंतपूर्णी विकास समिति बनी परिवार का सहारा
चिंतपूर्णी विकास समिति के संरक्षक अश्वनी कुमार धीमान को फ़ोन पर सूचना मिलने के बाद, विकास समिति के सदस्यों अश्वनी कुमार धीमान, रतन चंद, अधिवक्ता रीतेश पलियाल ने परिवार के सदस्यों केशव ठाकुर व् पंकज ठाकुर के साथ मिलकर मृतक का किया संस्कार। नगर पंचायत अम्ब के वार्ड नंबर सात के पार्षद अशोक कुमार रहे मौजूद।
प्रताप नगर अम्ब निवासी होशियार सिंह उम्र 81 वर्ष, करीब दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद से एसo पीo एसo हॉस्पिटल लुधियाणा में इलाज के लिए भर्ती हुए थे, लेकिन इलाज के दौरान हुई मृत्यु के बाद परिवारजन को संस्कार की चिंता सताने लगी, लेकिन चिंतपूर्णी विकास समिति के संरक्षक अश्वनी कुमार धीमान से बात करने पर दिवंगत शरीर को अम्ब लाया गया तथा चिंतपूर्णी विकास समिति के सहयोग से संस्कार करवाये गए।
पंकज ठाकुर- दिवंगत स्थानीय व्यक्ति के दामाद ने चिंतपूर्णी विकास समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विकास समिति इस क्षेत्र में समाज के लिए प्रेरणा का कार्य कर रही है, जहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से परिवार के लोग दूरी बना लेते है और उनको अकेला छोड़ देते वहीं चिंतपूर्णी विकास समिति के सदस्य संक्रमित लोगों के घरों में जाकर उनको सकारात्मक व् स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं और कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने पर संस्कार भी करवा रहे हैं। इसके लिए चिंतपूर्णी विकास समिति के सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ कि इस कठिन समय में सहयोग कर रहे हैं।
इस मौके पर चिंतपूर्णी विकास समिति के संरक्षक अश्वनी कुमार धीमान ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संस्कार करवाए गए हैं और ऐसी संकट की घड़ी में हमारी समिति परिवार के साथ खड़ी है तथा इस तरह के संकट के समय समाज को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। हमें ये प्रेरणा डॉक्टर्स व् पैरामेडिकल स्टाफ व् सफाई कर्मचारियों से मिली है क्योंकि डॉक्टर व् पैरामेडिकल स्टाफ निरंतर अपनी जान की परवाह किये बिना पीपी किट व् कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संक्रमितों इलाज कर रहे हैं तथा उसी तरह सफाई कर्मचारी पीपी किट पहन कर कोविड केयर व् इलाज़ केंद्रों की सफाई का कार्य कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर चिंतपूर्णी विकास समिति समय समय पर कोविड-19 को लेकर समाज व् प्रशासन का सहयोग निरंतर कऱ रही है।