अक्षय कुमार के खिलाफ पंजाब महिला आयोग में शिकायत दर्ज
अक्षय कुमार के खिलाफ पंजाब महिला आयोग में शिकायत दर्ज
अंडरगार्मेंट के एक विज्ञापन अश्लील संवाद को लेकर अक्षय कुमार और विज्ञापन बनाने वाली कंपनी के खिलाफ की गई शिकायत
हाल ही में कई टी.वी. चैनलों पर अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा एक अंडरगार्मेंट के चल रहे विज्ञापन में अश्लील संवाद को लेकर चंडीगढ़ के एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा ने अब पंजाब महिला आयोग में अक्षय कुमार और इस विज्ञापन को बनाने वाली कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा, इस विज्ञापन को हटाए जाने की मांग की है।
एडवोकेट अरोड़ा ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस विज्ञापन में डबल मीनिंग वाले संवाद हैं, जिन्हे कि अश्लील संवाद की श्रेणी में रखा जा सकता है। इस विज्ञापन को परिवार में बैठ कर देखा नहीं जा सकता है। छोटी बच्ची और बेटी अगर इस संवाद के बारे में अपने पिता से पूछे तो पिता इसका अर्थ बताने में असहज महसूस करेंगे। हर आधे घंटे में यह विज्ञापन आ जाता है, जिसके संवाद को अपने परिवार के साथ सुना नहीं जा सकता है। ऐसे में अक्षय कुमार और विज्ञापन बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने और इस विज्ञापन को रुकवाने की शिकायतकर्ता ने पंजाब महिला आयोग से मांग की है।