
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अंब के मुबारकपुर में एक 73 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है।पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार मुबारिकपुर निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि बीती रात उनकी ही पहचान का एक युवक उनके घर में आया और पानी की मांग की। पानी पीने के बाद जैसे ही महिला पीछे की तरफ हटी आरोपी घर का दरवाजा बंद कर उसके साथ मारपीट की। उसके साथ आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया ।इसके बाद आरोपी महिला का मोबाइल अपने साथ ले गया और बाहर से घर का दरवाजा भी बंद कर गया। मारपीट के चलते सारी रात बेहोश रहने के बाद जब महिला सुबह उठी तो उसके रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पड़ोसियों ने उसके घर का दरवाजा खोला और गांव के उप प्रधान के साथ उसकी बात करवाई। उप प्रधान महिला को सिविल अस्पताल अंब ले आया।बताते चलें कि महिला के पति का बहुत समय पहले देहांत हो चुका है और उसकी दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है ।मौजूदा समय में महिला अकेले ही अपने घर पर रहती है। अस्पताल में डॉक्टर ने पुलिस थाना अंब में मारपीट का मामला आने की जानकारी दी । जबकि महिला का मेडिकल करने के बाद उसके साथ हुए दुष्कर्म की पुष्टि हुई।एसएचओ अंब अनिल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल से महिला के साथ मारपीट होने की सूचना मिली थी ।मेडिकल के बाद महिला के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।