
The Aam Aadmi Party (AAP) has expressed gratitude to the court and extended support to the victimized families after Congress leader and former MP Sajjan Kumar was convicted by Rouse Avenue Court in a 1984 Sikh riots case.
सांसद मलविंदर कंग ने कहा – देर हुई है लेकिन न्याय की उम्मीद जगी है
उम्मीद है बाकी दोषियों को भी जल्द सजा मिलेगी और सज्जन कुमार को सख्त सजा होगी – कंग
चंडीगढ़, 12 फरवरी
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली के 1984 सिख दंगों के एक मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने न्यायालय का धन्यवाद किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है।
आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि सज्जन कुमार 1984 सिख दंगों में स्पष्ट तौर पर दोषी हैं और वह दंगा कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रायोजित थी। उन्होंने कहा कि सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने से पीड़ित परिवार के लिए कुछ हद तक न्याय की उम्मीद जगी है।
कंग ने कहा कि न्याय मिलने में बहुत देर हुई है क्योंकि कई दशक लग गए सजा का ऐलान होने में, फिर भी कोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से न्यायिक व्यवस्था पर लोगों का भरोसा बढ़ा है। उम्मीद है कि बाकी दोषियों को भी जल्द सजा मिलेगी और सज्जन कुमार को सख्त से सख्त सजा होगी।
सिख विरोधी दंगे के दौरान 1 नवंबर 1984 को दिल्ली के सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई थी। उसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज कावेरी बवेजा ने बुधवार को सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है। वैसे सज्जन कुमार पिछले 6 साल से जेल में बंद हैं, उन्हें जेल से ही कोर्ट लाया गया था। अब 18 फरवरी को बहस के बाद अदालत की ओर से सजा तय की जाएगी।