Himachal Pradesh
टोक्यो पैरालिंपिक-2020 की ऊंची कूद स्पर्धा में रजत पदक विजेता निषाद कुमार के घर पहुंचे विधायक बलवीर सिंह व राजेश ठाकुर
टोक्यो पैरालिंपिक-2020 की ऊंची कूद स्पर्धा में कड़ी मेहनत कर देश को रजत पदक दिलाने वाले चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के बदाऊ के बेटे निषाद कुमार के घर जाकर चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह, गग्रेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर, एसडीएम अब मनेश यादव व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर निषाद कुमार, उनके कोच और परिवार के लोगों को बधाई दी और पुरस्कार के तौर एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हिमाचल के बेटे ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया है। उनकी उपलब्धि प्रदेश के सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है। इससे पहले निषाद को तैयारियों के लिए भी हिमाचल सरकार ने 5 लाख रुपये प्रदान किए थे।