हिमाचल : ऊना( अंब) के निषाद कुमार ने भारत को दिलाया दूसरा मेडल, हाईजंप में जीता सिल्वर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दी बधाई
ऊना : ऊना( अंब) के निषाद कुमार ने भारत को दिलाया दूसरा मेडल, हाईजंप में जीता सिल्वर
रविवार को टोक्यो से भारत के लिए अच्छी खबर आई है निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक के पुरुषों के ऊंची कूद इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया। निषाद ने फाइनल में 2.06 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक तो अपने नाम किया ही, साथ ही उन्होंने अपने पर्सनल रिकार्ड की बराबरी भी की।निषाद कुमार की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी। टोक्यो पैरालंपिक में भारत का ये दूसरा मेडल है। इससे पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने सिल्वर मेडल जीता है,तो पुरुषों की ऊंची कूद में निषाद कुमार ने भारत को एक और रजत पदक दिला दिया।निषाद कुमार ने नया एशियाई रिकॉर्ड कायम करते हुए 2.06 ऊंची मीटर की कूद लगायी । निषाद कुमार इस साल फरवरी में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन इस एथलीट ने हार नहीं मानी।कोविड को मात देने के बाद निषाद ने लगातार प्रैक्टिस जारी रखी और अब परिणाम सामने है।निषाद जब आठ साल के थे, तब चारा काटते समय मशीन में उनका हाथ कट गया था। छोटे से कस्बे के सरकारी स्कूल से 12वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने लक्ष्य बना लिया था कि वह खेलों में भविष्य बनाएंगे।