Punjab

BIG NEWS : पेट्रोल की बड़ी कीमतों से पंजाब के खजाने की खुली किस्मत , शराबियों भी योगदान डालने में पीछे नहीं रहे

Updatepunjab Desk 

देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने पंजाब के खजाने की किस्मत पलट कर रख दी है । वही शराबी भी खजाने में अपना योगदान डालने में पीछे नहीं रहे है । इस लिए उनको योगदान को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है । जिसके चलते पंजाब सरकार की आमदन में पिछले साल के मुकाबले में वृद्धि देखी गई है । जहां देश के विपक्षी दल देश के अंदर बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों का विरोध कर रहे है लेकिन बढ़ती पेट्रोल की कीमतें पंजाब सरकार के लिए वरदान बन रही हैं। ‘पिछले साल की तुलना में आय में वृद्धि हुई है ।

देश में पेट्रोल के दाम बढ़ने से पंजाब सरकार को इस साल जून 2021 तक पेट्रोल से होने वालो आमदन में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।जबकि शराब से होने वाले राजस्व में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पंजाब सरकार को जून माह तक पेट्रोल से 1875 करोड़ की आमदन हुई है ।जबकि शराब तो 1408 करोड़ की आमदन हुई है । पेट्रोल व् शराब दोने से 3283 करोड़ की आमदन हुई है ।

इस के इलावा पंजाब सरकार को केंद्रीय टैक्सों के हिस्से के रूप में 2123 करोड़ की आमदन हुई है । जो के पिछले साल से 3 फीसदी ज़्यादा है । सरकार को नॉन टैक्स रेवेन्यू से 758 करोड़ की आमदन हुई है जो पिछले साल से 5 फीसदी ज़्यादा है । (Updatepunjab )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!