Himachal Pradesh
ग्रीन हिमाचल :घंघरेट के प्रधान ने सड़क किनारे 100 पौधों का किया पौधारोपण, पर्यावरण को हरा भरा रखने का दिया संदेश
घंघरेट के प्रधान ने सड़क किनारे सौ पौधों का किया पौधारोपण,चौदह हजार के पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा भरा रखने का दिया संदेश।
पर्यावरण को बचाने और पौधे लगाने को लेकर घघरेन्ट के प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने अपने गाँव घघरेन्ट के एरिया सौ पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश लोगों को दिया है।यही नहीं अलग अलग किस्म के इन सौ पौधों के लिए उन्होंने अपनी तरफ चौदह हजार रुपए खर्च किए हैं।उनकी इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है।गौर है कि इससे पहले भी प्रधान वीरेंद्र शर्मा समाजसेवी कार्यों के जाने जाते हैं।प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्होंने सौ पौधे सड़क के किनारे लगाए हैं और इन लगाए गए पौधों की देखभाल भी की जाएगी।उन्होंने कहा जिला में पौधारोपण को लेकर जो पहल डी सी ऊना ने की है वे प्रशंसनीय है।