67 साल के व्यक्ति ने 19 साल की लड़की से शादी कर हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा
67 साल के व्यक्ति ने 19 साल की लड़की से शादी कर हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा
हाईकोर्ट ने इस शादी पर उठाए सवाल, पलवल के एस.पी. को मामले की जांच के दिए आदेश
प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा लेने के मामले हर रोज हाईकोर्ट आते ही रहते हैं। लेकिन हाईकोर्ट में एक ऐसे प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा लेने का मामला सामने आया है, जिस पर अब हाईकोर्ट ने ही सवाल उठाते हुए एस.पी. पलवल को जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह मामला हरियाणा के पलवल का है, जहां एक 67 साल के एक व्यक्ति ने एक 19 साल की लड़की से शादी कर अब हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी है। हाईकोर्ट ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा की यह कोई आम मामला नहीं है, ऐसे में लड़की से पूछताछ की जानी जरुरी है कि कहीं उसने किसी दबाव में तो यह शादी नहीं कर ली है। हालांकि दोनों ही मुस्लिम हैं, ऐसे में हाईकोर्ट ने 67 व्यक्ति के बारे में भी जानकारी मांगी है कि कहीं इस व्यक्ति ने पहले भी तो कोई शादी नहीं की हुई है, अगर इसकी पहले भी शादी हो चुकी हैं तो वह कितनी बार शादी कर चूका है।
हाईकोर्ट ने पलवल के एस.पी. को इसकी जांच कर अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दे दिए हैं। हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि लड़की से पूछताछ के लिए महिला पुलिस कर्मियों को लगाया जाए और उससे पूछा जाए कि कहीं उसने किसी दबाव में तो यह शादी नहीं है और जरुरी हो तो लड़की को तत्काल सुरक्षा दे दी जाए।