Talwandi Sabo Power Limited की याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस
Talwandi Sabo Power Limited के प्लांट से निकली राख के कारण पास के गांवों की सैंकड़ों एकड़ फसल ख़राब हो जाने पर मानसा के एस.डी.एम. ने Talwandi Sabo Power Limited को फसलों के ख़राब होने पर किसानों को इसका मुआवजा देने के जो आदेश दिए हैं, उन आदेशों के खिलाफ Talwandi Sabo Power Limited ने अब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। जिस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।
एस.डी.एम. ने यहां के गांववालों की शिकायत पर ही फरवरी 2019 को यहां की 528 एकड़ जमीन पर खड़ी कपास की ख़राब हुई फसल का 83,04,912 रूपए और 375 एकड़ जमीन पर हस्क की फसल के नुकसान पर 1,94,66,250 रूपए का मुआवजा देने के Talwandi Sabo Power Limited को आदेश दिए थे। इस आदेश को Talwandi Sabo Power Limited ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी है और कहा है कि यह आदेश सही नहीं हैं, इसलिए इस आदेश को रद्द किया जाना चाहिए। जिस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस भेज इस पर जवाब देने के आदेश दे दिए हैं।