हाई-कमान की सिद्धू को नसीहत, सावर्जनिक तौर पर न उठाएं मुद्दे बल्कि कैप्टन के साथ मिल कर करें काम
कल शाम पांच बजे सिद्धू की हुई थी मुलाकात
पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान बनने के बाद हाई-कमान से मिलने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू को हाई-कमान ने कई नसीहतें दे दी है सिद्धू को साफ़ कह दिया गया है कि उनके जो भी मुद्दे हैं वह उन्हें सावर्जनिक तौर पर न उठाएं इससे पार्टी की है छवि ख़राब होती है वह अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मिल करें काम करें ऐसा करने से ही पार्टी को लाभ होगा
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को दिल्ली मैं पार्टी हाई-कमान से मिलने पहुंचे थे उनके साथ दो मंत्री सुखजिंदर रंधावा और ट्रूप राजिंदर बाजवा भी थे लेकिन हाई-कमान ने दोनों मंत्रियों से मिलने से इंकार कर दिया और सिद्धू से ही मुलाकात हो सकी सूत्रों ने बताया है कि इस मुलाकात में हाई-कमान ने सिद्धू को अब साफ़ सन्देश और नसीहत दे दी है कि वो जिस तरह से लगातार सावर्जनिक तौर पर मुद्दे उठा रहे हैं उससे अब बाज आएं अब वह राज्य में पार्टी के प्रधान हैं ऐसे में अब उन्हें कैप्टन के साथ मिलकर काम करना चाहिए नाकि अपनी ही सरकार को निशाने पर लेते रहें