सिद्धू ने आप में जाने के दिए संकेत, कहा पंजाब को लेकर उनके विजन का आप ने हमेशा किया है समर्थन
अपने ट्वीट के साथ आप नेताओं का वीडियो भी ट्वीटर पर डाला
लगातार अपनी ही पार्टी को निशाने पर ले रहे नवजोत सिंधु ने आखिरकार आम आदमी पार्टी को लेकर अपना तेवर बेहद ही नरम करते हुए कहा है कि पंजाब को लेकर उनके विजन और उनके पंजाब मोडल का आप ने हमेशा ही समर्थन किया है।
सिद्धू ने कुछ ही देर पहले किए अपने ट्वीट में कहा है कि हमारे विपक्षी आप ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है। 2017 से पहले की बात हो- बेअदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और बिजली संकट जिसे कई मुद्दे जो मेरे द्वारा उठाए जाते रहे हैं और आज जैसा कि मैं “पंजाब मॉडल” पेश करता हूं, उस पर आम आदमी पार्टी की मुझसे सहमति रही है, इससे साफ़ नजर आ रहा है कि कौन पंजाब के हितों के लिए लड़ रहा है।
सिद्धू का यह ट्वीट पंजाब की राजनीती के और आगामी चुनावों को लेकर बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है और अब तक आम लोगों में सिद्धू के आप में जाने की जो चर्चा चल रही थी, इस ट्वीट से उसे चर्चा को बल मिलेगा और अगर सिद्धू आप का दामन थाम लेते हैं तो आप को एक मुख्यमंत्री का चेहरा मिल जाएगा। अब आने वाले दिनों में सिद्धू का रुख तय करेगा कि आगामी चुनावों के पंजाब की राजनीती के क्या नए समीकरण होंगे।