माॅनसून को लेकर जिला ऊना प्रशासन ने जारी की एडवाईज़री
माॅनसून को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाईज़री
ऊना, 12 जुलाई: जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि जिला ऊना में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश एवं अगले कुछ दिनों के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी से भूस्खलन वाले पहाड़ी इलाकों की यात्रा करना फिलहाल टालने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ या अचानक बहाव के खतरे को देखते हुए नालों या खड्डों में न उतरें और उन्हें पार करने की कोशिश न करें। निचले इलाकों या गोविंद सागर बांध के साथ लगते इलाकों में रह रहे लोग ज्यादा ऐहतियात बरतें और किसी भी दुर्घटना की स्थिति में पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करें। ऐसे सभी इलाकों के पंचायत प्रतिनिधि लोगों को विशेष तौर पर सचेत करें।
डीसी ने कहा कि सांप के काटने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा अस्पताल में इलाज के लिए सम्पर्क करें। उन्होेंने कहा कि आपदा या दुर्घटना की स्थिति में 1077 या 01975-225045, 225046, 225049, 225052, 9459457476 नंबरो पर सम्पर्क करें। इसके अतिरिक्त संबंधित उपमंडल-अधिकारी(ना) से सम्पर्क किया जा सकता है।
इन नम्बरों पर करें सम्पर्क
उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में किसी प्रकार की सहायता हेतू एसडीएम ऊना निधि पटेल 8130475235, एसडीएम अंब मनेश यादव 9996047763, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा 9418139700, एसडीएम हरोली विकास शर्मा 8091253331 और एसडीएम गगरेट विनय मोदी 9816522214, के अलावा डॉक्टर अमित शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना 9418360989, जोगिन्दर पटियाल, जिला राजस्व अधिकारी, ऊना 8219786506, राघव शर्मा, उपायुक्त ऊना 7018999701, 9816818005 के दूरभाष नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।