भारत ने आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को फाइनल में 9 विकेट से हराकर पहली बार यह खिताब जीता। भारत ने 11 ओवर में अपना लक्ष्य पूरा करते हुए साउथ अफ्रीका को हराया और विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की।
भारत की तृषा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। भारत का सपना आज सच हुआ है, क्योंकि यह दूसरी बार होगा जब भारत महिला क्रिकेट में विश्व चैम्पियन बनेगा। सनिका और तृषा की शानदारकी बल्लेबाजी ने भारत को शानदार जीत दिलाई।
आईसीसी अंडर 19 महिला टी-20 विश्व कप में भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने क्रिकेट की दुनिया में एक नई मिसाल पेश की।।