आधी रात को खुली हाईकोर्ट, राजपुरा में भीड़ द्वारा 14 लोगों को घर में ही बंधक बनाने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने पंजाब के डी.जी.पी. को तत्काल इन लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के दिए आदेश
राजपुरा में हाईकोर्ट के एडवोकेट ब्रजेश्वर जसवाल सहित 14 अन्य लोगों को उनके घर में ही करीब 500 हथियारबंद लोगों द्वारा पिछले कई घंटों से बंधक बनाए जाने का मामला आधी रात को हाईकोर्ट पहुंचा गया है, हाईकोर्ट ने याचिका पर पंजाब के डी.जी.पी. को आदेश देते हुए इन सभी बंधक बनाए लोगों को सुरक्षित बाहर लाए जाने के आदेश दे दिए हैं साथ ही मामले में पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर सोमवार दोपहर 2 बजे तक जवाब दिए जाने के आदेश भी दे दिए हैं।
एडवोकेट ब्रजेश्वर जसवाल सहित 14 अन्य लोगों ने उन्हें तथाकथित किसानों की भीड़ द्वारा बंधक बनाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट को बताया है और उन्हें तत्काल इस हथियार बंद भीड़ से बचा उन्हें बाहर निकलने की इजाजत की मांग को लेकर हाईकोर्ट से मांग की है। ब्रजेश्वर जसवाल ने एडवोकेट अनिल मेहता के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया है कि वह उनके घर पर आज एक बैठक कर रहे थे कि तभी उनके घर के बाहर 500 के करीब लोग इकठा हो गए, जो खुद को किसान बता रहे हैं। उनके हाथों में हथियार भी हैं और उन्हें घर से बाहर नहीं आने दिया जा रहा है और उन्हें यह धमकियां दी जा रही है की उनके घर को आग लगा दी जाएगी। वह सब इससे काफी डरे हुए हैं उन्होंने पुलिस से भी मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस भी इस भीड़ के साथ मिली हुई है और उनकी मदद नहीं कर रही है। लिहाजा अब हाईकोर्ट ही इस मामले में दखल दे उनके इस भीड़ की कैद से मुक्त करवाए।
हाईकोर्ट अभी कुछ ही देर हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है और डी.जी.पी. को आदेश दे दिए हैं की वह इन सभी बंधकों को सुरक्षित बाहर निकले।