तलवंडी साबो प्लांट के यूनिट-3 से बिजली सप्लाई नहीं होने पर पी.एस.पी.सी.एल. ने भेजा नोटिस
तलवंडी साबो प्लांट के यूनिट-3 से बिजली सप्लाई नहीं होने पर पी.एस.पी.सी.एल. ने भेजा नोटिस
कहा, पैडी के मौसम में इस यूनिट के बंद होने से पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही, क्यों न की जाए कार्रवाई
तलवंडी साबो पावर प्लांट के यूनिट-3 के बंद होने से 660 मेगावाट बिजली की सप्लाई बंद होने से पेड्डी के मौसम में किसानों और आम लोगों को बिजली की कमी से जूझना पड़ रहा है। इसको लेकर अब पी.एस.पी.सी.एल. ने तलवंडी साबो पॉवर प्लांट को नोटिस भेज जुलाई अंत तक हर हाल में यूनिट-3 से तत्काल बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करने आदेश दे दिए हैं और साथ ही चेतावनी देते हुए पूछ लिया है कि इस यूनिट से 660 मेगावाट की सप्लाई बंद होने के कारण क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि इसके चलते पंजाब के किसानों और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
पी.एस.पी.सी.एल. ने तलवंडी साबो पावर प्लांट को भेजे नोटिस में कहा है कि पेड्डी के इस मौसम में हमारी ओर से आपको लगातार बिजली कि पूरी सप्लाई किए जाने का आग्रह किया जाता रहा, लेकिन तलवंडी साबो पावर प्लांट अब तक इसमें पूरी तरह से नाकाम रहा है और पेड्डी का मौसम सर पर है। लेकिन तलवंडी सबो पावर प्लांट की यूनिट-3 से बिजली सप्लाई नहीं होने से किसानों को आठ घंटे बिजली और अन्य केटेगरी जिसमे आम लोग शामिल हैं, उन्हें पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में पी.एस.पी.सी.एल. ने तलवंडी साबोंब पॉवर प्लांट को नोटिस भेज यूनिट-3 को ठीक कर इससे तत्काल बिजली की सप्लाई शुरू करने के आदेश दिए हैं साथ ही पूछा है कि वह बताएं कि इस पुरे वर्ष कॉन्ट्रैक्ट के लिए क्यों का उनके कैपेसिटी चार्ज को काट लिया जाए और पंजाब के लोगों द्वारा इस परेशानी का सामना करने के कारण क्यों न उन्हें दंडित किया जाए।