पी.यू. सीनेट के चुनावों को हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी, 16 जुलाई तक सीनेट चुनाव का शेड्यूल तैयार करने के दिए आदेश
पी.यू. सीनेट के चुनावों को हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी, 16 जुलाई तक सीनेट चुनाव का शेड्यूल तैयार करने के दिए आदेश
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सीनेट के चुनाव करवाने को हाईकोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। वीरवार को हाईकोर्ट ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए अब सीनेट के चुनाव करवाए जा सकते हैं। इस पर केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए कुछ समय दिए जाने की मांग कि, जिस पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और पी.यु. को सीनेट के चुनाव का शेड्यूल 16 जुलाई तक तैयार कर 19 जुलाई को इस केस की अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट में पेश करने के आदेश दे दिए हैं।
काबिलेगौर है कि पिछले साल कोरोना के चलते पी.यु. सीनेट के चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। जिसके खिलाफ कुछ सीनेटरों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी। हाईकोर्ट ने 23 मार्च को याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए दो महीनों के भीतर सीनेट चुनाव करवाने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर के केहर के चलते पी.यु. ने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर कहा था कि दूसरी लहर के केहर के कारण अब वह तय समय पर चुनाव नहीं करवा सकते हैं, इसलिए उन्हें कुछ और समय दिया जाए। वीरवार को हाईकोर्ट ने कहा कि अब हालात बेहतर हो गए हैं, ऐसे में पी.यु. और केंद्र 16 जुलाई तक चुनाव का शेड्यूल तैयार कर हाईकोर्ट को इसकी जानकारी दे।