Punjab
सिमरजीत बैंस के खिलाफ बलात्कार की एफ.आई.आर. दर्ज करने के लुधियाना की अदालत ने दिए आदेश
तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कर 15 जुलाई को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के पुलिस को दिए आदेश
लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष और लुधियाना से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाने वाली महिला की याचिका पर लुधियाना की जिला अदालत ने बुधवार को बैंस के खिलाफ तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज किए जाने के पुलिस को आदेश दे दिए हैं और साथ ही 15 जुलाई को मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के भी आदेश दे दिए गए हैं।
महला ने बैंस के खिलाफ बलात्कार के आरोप लगाते हुए लुधियाना के पुलिस आयुक्त को पिछले साल 16 नवंबर को शिकायत दे दी थी। बावजूद इसके पुलिस ने उसकी शिकायत पर एफ.आई.आर. ही दर्ज नहीं की थी, इसके खिलाफ महिला अदालत में याचिका दाखिल कर बैंस के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की थी। बुधवार को अदालत ने बैंस के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने के पुलिस को आदेश दे दिए हैं। इससे पहले महिला की याचिका जिला अदालत में ख़ारिज हो चुकी थी, जिसके बाद महिला ने रिवीजन दाखिल की, जिस पर सेशन जज ने केस रिमांड बैक कर दिया और अब लुधियाना के ए.सी.जे.एम. ने बैंस पर तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कर 15 जुलाई को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के पुलिस को आदेश दे दिए हैं।