9 जुलाई तक केवल 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों की ही वैक्सीनेशन
ऊना, 1 जुलाई: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जुलाई तक केवल 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने हेतु 9 जुलाई तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, क्योंकि दूसरी डोज की मांग बढ़ रही है। उन्होंने 45 प्लस आयु के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह 9 जुलाई तक वैक्सीन की पहली डोज लगवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि वैक्सीन की अधिक मांग के कारण 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कुछ दिनों बाद दोबारा शुरु किया जाएगा।
सतपाल सत्ती ने ऊना विस क्षेत्र में चल रही विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की
ऊना (1 जुलाई)- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना विस क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनकी परियोजनाओं पर चर्चा की तथा सभी योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सत्ती ने कहा कि अगर किसी परियोजना को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है, तो वह इसकी जानकारी उन्हें दें, ताकि मामला प्रदेश सरकार के ध्यान में लाया जा सके तथा उसके लिए धन का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास किसी भी विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं है तथा सभी विभाग समय पर अपने परियोजनाओं को पूर्ण करने के प्रयास करें।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास पर
ऊना, 1 जुलाई: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर शुक्रवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रातः 11 बजे डीहर तथा दोपहर 12 बजे धनेत में विभिन्न स्थानों का दौरा कर विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत सायं 4 बजे समूर, बरनोह, कुरियाला व झंबर में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर 3 जुलाई को प्रातः 9.20 बजे आईपीएच विश्राम गृह थानाकलां में लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे और उनका निवारण करेंगे। तद्पश्चात प्रातः 11.30 बजे विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।