अकाली नेता हरीश राय ढांडा ने सिमरजीत बैंस से खतरा बता हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा
हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस किया जारी, मांगी स्टेटस रिपोर्ट
अकाली दल के महासचिव और पूर्व विधायक हरीश राय ढांडा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर लोक इंसाफ पार्टी के सिमरजीत सिंह बैंस से खुद को खतरा बताते हुए सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। हाईकोर्ट ने याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट देने के आदेश दे दिए हैं।
ढांडा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया है कि एक महिला ने सिमरजीत बैंस पर बलात्कार के आरोप लगाए थे और पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, तब याचिकाकर्ता ने पीड़ित महिला की मदद की थी और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महिला के लिए आवाज उठाई थी। तब से सिमरजीत बैंस के लोगों से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसको लेकर उन्होंने अप्रैल महीने में सिमरजीत बैंस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन सी.जे.एम. ने उनकी शिकायत ख़ारिज कर दी थी। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने रिवीजन भी दाखिल की है।
ढांडा ने कहा है कि इसके बावजूद सिमरजीत बैंस के लोग उन्हें धमकियां दे रहे हैं। अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने 16 जून को डी.जी.पी. सहित लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को रिप्रजेंटेशन भी दी थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए अब ढांडा ने अपनी सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश दे दिए हैं।