सोशल मीडिया पर पुलिस थाना अंब की महिला कर्मचारी के खिलाफ अभद्र व भ्रमक सूचना फैलाने के आरोप में पुलिस ने फेसबुक यूजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार सौरव बसरा नाम के एक युवक ने अपनी फेसबुक पर अंब की महिला पुलिसकर्मी के साथ गैंगरेप किए जाने की टिप्पणी करते हुए महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए थे। आरोपी ने अपनी फेसबुक पेज पर लिखा था कि पुलिस थाना अंब की महिला कर्मचारी के साथ हुआ सामूहिक बलात्कार अंब में जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं तो इलाका की बाकी महिलाएं की सुरक्षा सवालों के घेरे में।यह टिप्पणी पूरी तरह निराधार थी , पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में पुलिस ने फेसबुक यूजर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

