जयपाल भुल्लर के पिता की मांग, हाईकोर्ट जल्द सुने उनकी याचिका और बेटे के शव को पी.जी.आई. में रखा जाए
पिता ने बेटे के शव के दोबारा पोस्ट-मार्टम की मांग की है, हाईकोर्ट अब कल करेगा सुनवाई
गैंगस्टर जयपाल भुल्लर पिता ने बुधवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की पत्र लिख मांग की है या तो उनकी याचिका पर आज या कल हाईकोर्ट सुनवाई करे या उनके बेटे के शव को पी.जी.आई. में संरक्षित किया जाए।
जयपाल भुल्लर के पिता भूपिंदर सिंह ने बीते कल ही हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने बेटे के दोबारा पोस्ट-मार्टम करवाए जाने की मांग की है। इस याचिका पर सुनवाई की तारीख तय नहीं होने पर पिता ने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को अर्जी देकर बताया 9 जून से उनके बेटे का शव उनके घर पर है और घर पर शव को संरक्षित करना बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसे में या तो उनकी याचिका पर आज या कल सुनवाई की जाए या उनके बेटे के शव को पी.जी.आई. में संरक्षित किया जाए। हाईकोर्ट ने अब पिता की याचिका पर वीरवार को सुनवाई किया जाना तय कर दिया है।
पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को पहले पकड़ कर उसका बुरी तरह से टॉर्चर किया गया था, जिसके बाद उसका एनकाउंटर कर उसकी हत्या की गई है। ऐसे में उसके बेटे का दोबारा एम्स या पी.जी.आई. में पोस्ट-मार्टम करवाया जाए तांकि सच्चाई सामने आ सके।