एस.एस.पी. विजिलेंस ब्यूरो अमृतसर की निलंबन संबंधी पंजाब विजिलेंस विभाग का बयान
चंडीगढ़, 27 दिसंबर 2025:
संबंधित अधिकारी के विरुद्ध आंतरिक शिकायत प्राप्त होने के उपरांत उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विजिलेंस ब्यूरो, अमृतसर में एस.एस.पी. के रूप में तैनात लखबीर सिंह, पी.पी.एस. को उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर के मामलों में अनधिकृत हस्तक्षेप करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। आदेशों के अनुसार, निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, पंजाब, चंडीगढ़ का कार्यालय रहेगा।
संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है।
