Haryana
रामदेव की कोरोनिल किट खरीदने के हरियाणा सरकार के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में PIL दाखिल
रामदेव की कोरोनिल किट खरीदने के हरियाणा सरकार के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में PIL दाखिल
हरियाणा सरकार ने स्वामी रामदेव की कंपनी की बनी 1 लाख कोरोनिल किट ख़रीदे जाने का जो निर्णय लिया है, उस निर्णय को अब हाईकोर्ट में PIL दाखिल कर इस निर्णय पर रोक लगाने की मांग कर दी गई है। फरीदाबाद के अभिजीत सिंह ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कहा है कि कोरोना की दूसरी कि लहर में लोगों को वेक्सीन, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर/सिलेंडर और दवाओं की तत्काल जरुरत है नाकि अवैज्ञानिक कोरोनिल किट की। याची ने यह भी कहा है कि रामदेव की इस कोरोनिल पर लगातार विवाद चल रहा है, ऐसे में सरकार को इस विवादित दवा की बजाय अन्य जरुरी चिकित्सा उपकरण और दवाओं की खरीद करनी चाहिए नाकि कोरोनिल किट की। हाईकोर्ट इस PIL पर अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है।