अंब: अंब पुलिस ने अंब–मुबारिकपुर रोड पर स्थित एक सब्जी की दुकान से 10.03 ग्राम चरस बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मौके पर ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार एसएचओ रूप सिंह, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार व दो होमगार्ड गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सब्जी विक्रेता चरस की बिक्री करता है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश दी।
पुलिस को देखते ही आरोपी घबरा गया और एक पॉलिथीन का लिफाफा एक तरफ फेंक दिया। पुलिस ने जब पैकेट को उठाकर तलाशी ली तो उसमें से 10.03 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
एसएचओ रूप सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी धरपकड़ जारी रहेगी।
