पराशर बदल रहे खेल मैदानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की तस्वीर व तकदीर
पराशर बदल रहे खेल मैदानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की तस्वीर व तकदीर
-बठरा, स्वाणा व कलोहा में खेल मैदान बनाया तो कुरू में आंगनबाड़ी केन्द्र का किया जीर्णोद्वार
रक्कड़-
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजोें के लिए एक योद्धा बनकर उभरे समाजसेवी, नेशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य और वीअार मेरीटाइम शिपिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर जसवां-परागपुर अन्य सामाजिक सरोकारों में भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। पराशर ने जसवां-परागपुर क्षेत्र के खेल मैदानों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की दिशा व दशा बदलने का जिम्मा भी उठाया है। क्षेत्र की कलोहा पंचायत के कुरू गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को खेल का मैदान पराशर के सहयोग से बनकर तैयार हो गया है। और इसी स्थान पर पार्क का निर्माण भी प्रस्तावित है। ग्रामीणों की मांग पर समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर ने प्ले ग्राउंड के जीर्णोद्वार का कार्य शुरू करवाया। जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर लगवाकर पहले मलबा हटाने का काम हुआ। मैदान की साफ सफाई के बाद झूले और पार्क बनाने की भी योजना है। इसके साथ ही पराशर ने स्कूल के साथ लगती बंजर पड़ी भूमि पर भी खेल मैदान का निर्माण करवा दिया। कोरोना लॉकडाउन हटने के बाद युवा वर्ग इस मैदान में क्रिकेट, बॉलीवाल या बेडिमंटन खेल सकते हैं। पराशर ने बठरा और स्वाणा में भी खेल मैदान बनवाए हैं। इसके अलावा कलोहा पंचायत के कुरू गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन का जीर्णोद्वार भी करवाया है। आंगनबाड़ी केन्द्र के कमरों के दरवाजे व खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं और रंग-रोगन भी नहीं हुआ था। पराशर ने इस केन्द्र की हालत में सुधार ला दिया है और मरम्मत के बाद भवन आकर्षक नजर आ रहा है। वहीं, संजय पराशर ने बताया कि समाज सेवा का क्षेत्र बेहद विस्तृत है और इसके लिए जितना योगदान दिया जाए, उतना ही कम है। शिक्षण संस्थान मंदिर होते हैं और इनके लिए वह अक्सर कुछ न कुछ अपनी कमाई से काम करवाते रहते हैं। बताया कि गत वर्ष काेरानाकाल के दौरान चिंतपूर्णी कॉलेज के भवन के जीर्णोद्वार पर 27 लाख रूपए खर्च किए और डिजीटल पुस्तकालय का भी निर्माण करवाया। वहीं, कलोहा पंचायत की प्रधान सुमन लता ने बताया कि संजय पराशर द्वारा स्कूल के लिए खेल मैदान का कार्य और आंगनबाड़ी केन्द्र का जीर्णोद्वार करवाना प्रशंसनीय कार्य है। ग्रामीणों में पूर्व वार्ड पंच मोहिन्द्र सिंह, पंकज कुमार, रोहित, अमित और शुभम ने भी पराशर द्वारा एेसे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र और प्राथमिक विद्यालयों के बच्चाें को अब और सुविधाजनक वातावरण मिलेगा, जिससे कि वो मन लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे और खेलने के लिए बढ़िया मैदान भी उपलब्ध होगा।