बड़े मुकाम पर पहुंचने के बाद भी पराशर ने नहीं छोड़ा मातृभूमि से लगाव-जेपी नड्डा
बड़े मुकाम पर पहुंचने के बाद भी पराशर ने नहीं छोड़ा मातृभूमि से लगाव-जेपी नड्डा
-कोरोना की दूसरी लहर मेें संक्रमित मरीजों की सेवा करने में पराशर ने नहीं छोड़ी कोई कसर
डाडासीबा-
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि समाजसेवी कैप्टन संजय पराशर के कोरोनाकाल में निभाए गए सरेाकार बताते हैं कि पराशर ने बड़े मुकाम पर पहुंचने के बाद भी अपनी मातृभूमि से स्नेह व लगाव नहीं छोड़ा। बेशक हिमाचली मेहनती होते हैं और देश-दुनिया में उन्होंने नाम कमाया है। लेकिन पराशर की समाजसेवा के जज्बे ने दिखा दिया है कि जरूरत पड़ने पर ऐसे व्यक्तित्व प्रदेश के लिए अपने निजी संसाधनों का भी समय पर उपयोग कर सकते हैं। नड्डा ने कहा यह गौरव की बात है कि पराशर ने कोरोना की दूसरी लहर में काेरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। संजय पराशर व उनकी पत्नी सोनिका पराशर ने वीरवार देर शाम को भाजपा के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। नड्डा ने कहा कि पराशर न सिर्फ प्रदेश के युवाओं को राेजगार प्रदान कर रहे हैं, बल्कि वह सीफेर्रस के हितों के लिए भी निरंतर काम कर रहे हैं। हिमाचली सीफेर्रस की जो कुछ समस्याएं हैं, उसके लिए वह जल्द ही बेबीनार का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी शामिल होंगे। दुनिया में शिपिंग व हिमाचली युवाओं के दुगने रोजगार को लेकर भी पराशर व नड्डा में विस्तार से चर्चा हुई। नड्डा ने कहा कि आने वाले समय में जो हिमाचली अच्छा काम कर रहे हैं, से भी संपर्क साधा जाएगा आैर पराशर के रोजगार के फार्मूले पर काम करने की बात ही। नड्डा ने पराशर द्वारा शिपिंग कंपनी का कार्यालय डाडासीबा में खोले जाने पर प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के सुदूर गांवों में खुद काे साबित करने का माैका मिलेगा और रोजगार के नए अवसराें का सृजन होगा। संजय की पत्नी सोनिका पराशर की खुद की शिपिंग कंपनी की भी सराहना करते हुए नड्डा ने कहा कि हिमाचली बेटियों के ऐसे मुकाम प्रदेश के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं हैं।
अनुराग व इंद्रेश से भी मिले संजय पराशर
कैप्टन संजय पराशर दिल्ली में भाजपा सांंसद व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मिले। ठाकुर ने पराशर द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में दिए गए योगदान के प्रयासों को सराहा। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता इंद्रेश से पराशर ने मुलाकात की और दिल्ली स्थित संघ कार्यालय व हिमालय परिवार को चार ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भी भेंट किए। इंद्रेश ने कहा कि संजय पराशर बेहद नेक कार्य कर रहे हैं आैर प्रभु उन्हें सार्मथ्य व ताकत दें कि वह समाज के लिए इसी तरह भविष्य में योगदान देते रहें। पराशर ने शुक्रवार सुबह पासपोर्टमैन ऑफ इंडिया की उपाधि से ख्याति प्राप्त ज्ञानाश्वेर मुले से भी भेंट की। मुले ने कहा कि समाज को पराशर जैसी शख्सियतों की जरूरत है।