*कोरोना वैक्सीन में भी कैप्टन सरकार मुनाफा ढूंढ रही है : अटवाल, सरकार सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान भी करें*
*कोरोना वैक्सीन में भी कैप्टन सरकार मुनाफा ढूंढ रही है : अटवाल, सरकार सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान भी करें
चंडीगढ़ , 5 जून ()- भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा पंजाब के अध्यक्ष राज कुमार अटवाल ने कैप्टन सरकार पर दलित और ओबीसी समुदाय को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार अपने चहेतों को आईपीएस रैंक में आफिसर भर्ती कर रही है, जिसमें अनुसूचित जाति समाज के लोगों और ओबीसी समाज के लोगों में सरकार के विरुद्ध गुस्सा देखने को मिल रहा है । 2022 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को इस दोगलेपन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अटवाल ने कोरोना वायरस को रोकने में सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने कोविशील्ड की एक डोज जो इन्होंने 400 रुपये में खरीदी हैं, उसको प्राइवेट हॉस्पिटल को 1,060 के दाम पर दे रहे हैं और कल के आंकड़ों के अनुसार हॉस्पिटल उसको 1,560 रुपये में बेच रहे हैं। यह पंजाब के लोगों के स्वस्थ्य के साथ खिलवाड़ है। अगर जल्द ही कैप्टन कांग्रेस सरकार ने पंजाब के लोगों को निशुल्क वैक्सीन नहीं लगवाई तो भारतीय जनता पार्टी अनूसूचित जाति मोर्चा पंजाब पूरे पंजाब में कैप्टन कांग्रेस सरकार का विरोध करेगा । भाजपा नेता ने सरकार से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान इन्हीं सफाई कर्मचारियों ने शहर को गंदगी की महामारी से रोकने में मदद की थी । कांग्रेस सरकार ने वायदा किया था कि सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा । अब पंजाब सरकार अपना वादा पूरा करें l सफाई कर्मचारी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है अगर जल्द ही सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी अनूसूचित जाति मोर्चा पंजाब पूरे पंजाब में सफाई कर्मचारियों के साथ कांग्रेस के खिलाफ संघर्ष का ऐलान करेगा।