थाना अंब के अंतर्गत नंदपुर पुल के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरजीत (23 वर्ष) पुत्र ब्रह्मदेव महतो निवासी गांव सिमरिया बिंदरोली, डाकघर सिमरिया घाट, तहसील चकिया, जिला बेगूसराय (बिहार) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में नंदपुर, तहसील अंब, जिला ऊना में रह रहा था।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि 7 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 5:59 बजे ऊना की ओर से आ रही कार नंबर HP-97A-4758 ने ऊना की दिशा में जा रही मोटरसाइकिल नंबर HP-19F-5057 को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक को मदन शर्मा, निवासी अप्पर अंदौरा, तहसील अंब चला रहा था। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां दौरान इलाज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281, 125(a), 106(1) BNS और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 187 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।
