ऊना जिले के अम्ब थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.70 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह कार्रवाई 5 दिसंबर 2025 को रेलवे स्टेशन अंदौरा अम्ब वेला के पास गश्त के दौरान की गई।
पुलिस को निशान्त कुमार पुत्र ज्ञान चंद, निवासी वार्ड नंबर-08 प्रतापनगर, तहसील अम्ब, जिला ऊना को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1.70 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और इसके नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं।
