उज्जवल ग्राम शक्ति योजना के तहत करेंगे गांवों का अंधेरा दूर :चैतन्य शर्मा
उज्जवल ग्राम शक्ति योजना के तहत करेंगे गांवों का अंधेरा दूर : चैतन्य शर्मा
विवेक शर्मा ।
गगरेट(ऊना)जिला परिषद सदस्य चैतन्य शर्मा की संस्था युवा शक्ति पराक्रम अब गावों में सोलर लाइट्स लगा कर रोशनी करने जा रहे हैं । चैतन्य शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था उज्ज्वल ग्राम योजना के तहत हर गावँ में सोलर लाइट लगाएगी जिससे गावँ की अंधेरी सड़को से लोगो को निजात मिलेगी । उन्होंने बताया कि गर्मी व बरसात के मौसम में पैदल यात्रियों को रात्रि के समय खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार तो ग्रामीण अंधेरे में सांप इत्यादि का शिकार भी हो जाते है ।
युवा शक्ति पराक्रम की टीम ने नकडोह गावँ से इस योजना का शुभारंभ कर दिया है अब अन्य गांवों में सोलर लाइट लगवाने की तैयारी की जा रही है । चैतन्य के अनुसार सूरज की किरणों से चलने वाली यह लाइट बिना किसी खर्चे से गांवों में उजाला करेंगी जिसका लाभ क्षेत्र के हर व्यक्ति को मिलेगा । वहीं रात्रि के समय गांवों में जगह जगह रोशनी होने के कारण आपराधिक गतिविधियों पर भी रोक लगेगी ।