Himachal Pradesh

मुख्यमंत्री ने जीवनरक्षक उपकरणों की खेप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री ने जीवनरक्षक उपकरणों की खेप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

ऊना (21 मई)- मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लिए वीआर मैरीटाइम सर्विसिज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक सोनिका पराशर तथा कैप्टन संजय पराशर द्वारा दान किए गए जीवनरक्षक उपकरणों के दो ट्रकों की खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इस परोपकारी कार्य के लिए सोनिका पराशर और कैप्टन संजय पराशर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस योगदान से राज्य सरकार को प्रदेश में कोविड-19 महामारी से लड़ने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में राज्य सरकार की सहायता के लिए कई परोपकारी लोग आगे आए हैं।

जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए क्षमता निर्माण पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में बिस्तर की क्षमता को बढ़ाकर लगभग 5000 करने में सफल रही है जो पहले 1200 थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के लिए ऑक्सीजन का कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है और अब सरकार ने केंद्र सरकार से इसे 40 मीट्रिक टन तक बढ़ाने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में डी-टाइप सिलेण्डरों की उपलब्धता 2500 से बढ़ाकर 6000 की है और ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता को 25 मीट्रिक टन तक बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य में उपलब्ध वेंटिलेटर की संख्या लगभग 50 से बढ़कर 600 की गई है। उन्होंने कहा कि ऊना जिले में बिस्तर क्षमता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि रोगियों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंडोगा में 180 बिस्तर की अतिरिक्त क्षमता का निर्माण किया जा रहा है जिसे एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले में 1800 रोगी होम आइसोलेशन में हैं इसलिए इन रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए बेहतर व्यवस्था की आवश्यकता है।

जय राम ठाकुर ने आरोग्य भारती और सेवा भारती द्वारा कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में दिए गए सहयोग की सराहना की। उन्होंने प्रदेश में मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए केन्द्रीय वित्त एवं कोरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश इस महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग के लिए आगे आएं।

मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने उन्हें ऊना जिले में कोविड-19 की स्थिति से अवगत करवाया।

वी.आर. मैरीटाइम सर्विसिज़ प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर ने कहा कि उनके द्वारा जिला कांगड़ा व ऊना को भेजी जाने वाली जीवनरक्षक सामग्री की यह दूसरी खेप है। उन्होंने कहा कि इस खेप में 1500 ऑक्सीमीटर, 25 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर, 3200 पी.पी.ई. किट, 500 फेस शील्ड, 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 15000 सुरक्षा दस्ताने, 1000 एन-95 तथा 1000 एन.आर.बी. मास्क, 20000 सर्जिकल मास्क, 1600 लीटर सेनिटाइजर तथा अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां शामिल हंै।

आरोग्य भारती के डॉ. हेमराज ने भी इस अवसर पर अपने विचार सांझा किए।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला से जबकि केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर तथा विधायक बलबीर चौधरी इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए और छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी इस अवसर पर ऊना से उपस्थित थे।

 

CM flags off consignments of life saving equipments for Covid-19

 

Chief Minister Jai Ram Thakur today virtually flagged off two truckloads of consignments of life saving equipments for Covid-19 donated by Captain Sonika Prashar and Captain Sanjay Prashar, Managing Director of VR Maritime Services Private Ltd. for the State from Shimla.

While addressing the occasion, Chief Minister thanked Captain Sonika Prashar and Captain Sanjay Prashar for this philanthropic act. He said that the contributions made by them would help the State Government in fighting the covid-19 pandemic in the State. He said that several philanthropists have come forward to help the State Government in providing better services to the society.

Jai Ram Thakur said that the State Government was laying special stress on capacity building to fight this pandemic. He said that the Government has succeeded in increasing the bed capacity from existing 1200 to about 5000. He said that the Centre Government has also increased the quota of oxygen from 15 MT to 30 MT for the State and now Government has urged the Union Government to it increase further to 40 MT.

Chief Minister said that the Government has also increased the availability of D-Type cylinders in the State from 2500 to 6000 and also succeeded in enhancing the storage capacity of oxygen by 25 MT. He said that similarly the number of ventilators available in the State has gone from about 50 to 600. He said that efforts were being made to increase bed capacity in Una district so as to cater to the needs of the patients. He said that additional capacity of 180 beds was being created at Pandoga which would be completed within a week.

He said that as many as 1800 patients in the district were under home isolation thus better mechanism was required for ensuring speedy recovery of those patients.

Jai Ram Thakur also appreciated the contributions made by Arogya Bharati and Sewa Bharati in fighting this pandemic. He also thanked Union Minister of State for Finance and Corporate Affairs Anurag Thakur for providing helping hand to the State to effectively cope up with the situation.

Rural Development and Panchayati Raj Minister Virender Kanwar said that State has been effectively fighting the pandemic under leadership of Chief Minister Jai Ram Thakur. He urged the people to come forward to help the Government in fighting the corona virus.

Deputy Commissioner Una Raghav Sharma while welcoming the Chief Minister apprised him about the Covid-19 situation in Una district.

Managing Director VR Maritime Services Private Ltd. Captain Sanjay Prashar said that this was the second consignment of life saving equipments donated by him for Kangra and Una districts. He said that consignment includes 1500 oximeters, 25 oxygen concentrators, 3200 PPE kits, 500 face shields, 10 oxygen cylinders, 15000 safety gloves, 1000 each N-95 and NRB Masks, 20000 surgical masks, 1600 litres sanitizers and other immunity boosting medicines.

Dr. Hemraj of Arogya Bharati also shared his views on the occasion.

Urban Development Minister Suresh Bhardwaj was present at Shimla whereas Union Minister of State for Finance and Corporate Affairs Anurag Thakur and MLA Balbir Chaudhary joined the event virtually and Chairman 6th State Finance Commission Satpal Satti was present at Una.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!