5जी से कोरोना होने की अफवाह फैलाने वालो पर होगी सख्त कार्यवाई – हरियाणा सरकार
चंडीगढ़, 21 मई, 2021: हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिला पुलिस प्रमुखों और जिला मजिस्ट्रेटों को पत्र लिखकर 5जी टेस्टिंग से कोरोना होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। गुरूवार शाम को जारी इस पत्र में 5जी टेस्टिंग की अफवाहों के बाद टेलीकॉम टावरों को पहुंचाए गए नुकसान का जिक्र करते हुए, इसे तुरंत रोकने को कहा गया है। यूपी के बाद हरियाणा ने भी 5जी से कोरोना होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कमर कस ली है।
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का हवाला देते हुए मुख्य सचिव ने लिखा है कि 5जी से कोरोना नही फैलता। 5जी से कोरोना फैलने वाले दावे को इस विषय से जुड़ी अन्य कई संस्थाओं ने सिरे से खारिज कर दिया है। भारत सरकार से जुड़े डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने 10 मई को प्रेस रिलीज जारी कर अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि 5जी से कोरोना फैलाने का कोई साइंटिफिक आधार नही है। यह मात्र कोरी अफवाह है। हरियाणा के मुख्य सचिव के पत्र में डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की प्रेस रिलीज का भी जिक्र है।
5जी पर अफवाह फैलाने वालों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने भी राज्य के सभी पुलिस कमिशनरों और सभी जिला पुलिस सुपरिटेंडेंट को निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ऐसे सभी लोगों का लेखा जोखा रखेगी जो अफवाह फैलाने के काम में संलिप्त पाए जाएंगे। पुलिस इंटेलिजेंस को भी बढ़ाया जाएगा ताकी अफवाह फैलाने वालों की कारगुजारियों के बारे में पता चल सके। सोशल मीडिया पर 5जी के बारे में गलत जानकारियां या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त ऐक्शन के आदेश जारी किए गए हैं।
बताते चलें की 15 मई को टेलीकॉम ऑपरेटरों के संगठन सीओएआई ने हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर 5जी की अपवाहों पर चिंता जताई थी। लेटर में हरियाण सरकार से टावरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया था।