Himachal Pradesh
जरूरत हो तो, राशन के लिए मिलाएं यह फोन नंबर: कोरोना कर्फ्यू के कारण अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ मजदूरों व अन्य जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन ऊना ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
जरूरत हो तो, राशन के लिए मिलाएं यह फोन नंबर
जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए तथा उपमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम के नंबर किए गए जारी किए
ऊना (18 मई)- कोरोना कर्फ्यू के कारण अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ मजदूरों व अन्य जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन ऊना ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा मदद के लिए उनसे फोन नंबर 701784-75177 पर संपर्क किया जा सकता है।
राघव शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर जरूरतमंदों को राशन प्रदान करने के लिए सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ऊना उपमंडल के लिए कंट्रोल रूम नंबर 01975-223621, अंब उपमंडल में 01976-261203, हरोली उपमंडल में 01975-284035, गगरेट उपमंडल में 01976-241500 तथा बंगाणा उपमंडल में फोन नंबर 01975-263060 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिलाधीश ऊना ने कहा कि हंगर हेल्प लाइन इसलिए जारी की गई है ताकि किसी को भी राशन की कमी न आए। उन्होंने कहा कि जो परिवार कोरोना कर्फ्यू के चलते आजीविका कमाने में असमर्थ हैं, वह इन हेल्पलाइन के माध्यम से मदद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति या एनजीओ को जिला ऊना में किसी परिवार के पास राशन के अभाव की सूचना है, तो वह भी इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
ऊना (18 मई)- कोरोना कर्फ्यू के कारण अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ मजदूरों व अन्य जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन ऊना ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा मदद के लिए उनसे फोन नंबर 701784-75177 पर संपर्क किया जा सकता है।
राघव शर्मा ने कहा कि इसके अतिरिक्त उपमंडल स्तर पर जरूरतमंदों को राशन प्रदान करने के लिए सभी एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ऊना उपमंडल के लिए कंट्रोल रूम नंबर 01975-223621, अंब उपमंडल में 01976-261203, हरोली उपमंडल में 01975-284035, गगरेट उपमंडल में 01976-241500 तथा बंगाणा उपमंडल में फोन नंबर 01975-263060 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिलाधीश ऊना ने कहा कि हंगर हेल्प लाइन इसलिए जारी की गई है ताकि किसी को भी राशन की कमी न आए। उन्होंने कहा कि जो परिवार कोरोना कर्फ्यू के चलते आजीविका कमाने में असमर्थ हैं, वह इन हेल्पलाइन के माध्यम से मदद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति या एनजीओ को जिला ऊना में किसी परिवार के पास राशन के अभाव की सूचना है, तो वह भी इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
18 प्लस के लिए पंजीकरण के साथ ऑनलाइन स्लॉट बुक करना भी अनिवार्यः डीसी
वैक्सीनेशन की तिथि से दो दिन पहले खुलता है स्लॉट, ऑनलाइन करनी होती है बुकिंग
ऊना (18 मई)- 18 प्लस वर्ग में वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट बुक करना भी आवश्यक है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट की बुकिंग http://selfregistration.cowin. gov.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन होती है।
डीसी ने अपील की है कि 18-44 वर्ष आयु वर्ग में बिना पंजीकरण व बिना स्लॉट बुक किए वैक्सीनेशन सेंटर पर न आएं, क्योंकि पंजीकरण व स्लॉट बुकिंग का कार्य टीकाकरण केंद्र पर नहीं होता है। इसके लिए लाभार्थी को अपने स्तर पर ही पंजीकरण व स्लॉट की पूर्व में बुकिंग करनी होती है। बिना स्लॉट बुक किए वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा। स्लॉट की बुकिंग टीकाकरण की तारीख से दो दिन पहले खुलती है, जिसे ऑनलाइन बुक करवाया जा सकता है। अगला वैक्सीनेशन सत्र 20 मई को होगा, जिसके स्लॉट 18 मई सायं 5 बजे से खुलेंगे। इसी प्रकार 24 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 22 मई सायं 5 बजे से, 27 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 25 मई सायं 5 बजे से तथा 31 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 29 मई को सायं 5 बजे से स्लॉट खुलेंगे।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों से आग्रह किया कि वह किसी भी असुविधा से बचने के लिए कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप पर पहले ही पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण के लिए http://selfregistration.cowin. gov.in/ लिंक का इस्तेमाल करें। पंजीकरण करवाने के बाद लाभार्थी को स्वयं सैशन बुक करना होगा, जिसके बाद स्थान बुक होने संबंधी एक एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलेगी। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी यह एसएमएस दिखाना अनिवार्य है तथा इसके बाद ही लाभार्थी को टीका लगवाया जाएगा।
1532 युवाओं ने पहले दिन जिला में लगवाई कोविड वैक्सीन, सीएम जय राम ठाकुर का किया धन्यवाद
18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए निशुल्क कोविड वैक्सीन लगवा रही प्रदेश सरकार, युवाओं में दिखा उत्साह
ऊना (17 मई)- 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीन लगाने के अभियान की आज से जिला ऊना में शुरूआत हो गई है, जिसके लिए युवाओं में उत्साह दिखा। पहले दिन 1532 युवाओं ने टीके की पहली डोज लगवाई। स्वास्थ्य विभाग ने जिला ऊना में 16 स्थानों पर कोविड टीकाकरण की तैयारी कर रखी थी तथा कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप ही वैक्सीनेशन की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला में 16 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। ऊना खंड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ऊना तथा टाउन हॉल में वैक्सीनेशन की गई। इसके अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदेहड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़, सब सेंटर बसाल में टीके लगाए गए। खंड अंब के तहत राधा स्वामी सत्संग भवन अंब, चिंतपूर्णी अस्पताल तथा सीएचसी धुसाड़ा में टीकाकरण हुआ। हरोली खंड में पीएचसी पंजावर, सीएचसी दुलैहड़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालकवाह के अतिरिक्त खंड गगरेट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा, दौलतपुर चौक कॉलेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल में वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि थानाकलां खंड के तहत बंगाणा अस्पताल तथा थानाकलां में भी युवाओं को पहले दिन वैक्सीन की खुराक दी गई। प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 100 टीके लगाने का इंतजाम किया गया था।
वैक्सीन के लिए युवाओं ने जताया सीएम का आभार
ऊना निवासी 18 वर्षीय हिमांशु ने पहले दिन टाउन हॉल में टीकाकरण करवाया तथा निशुल्क टीके के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र पर अच्छे इंतजाम थे तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। हिमांशु ने बताया कि कोविड वैक्सीन के लिए उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन व स्लॉट बुक करवाया था।
ऊना निवासी मनीषा ने अपने भाई के साथ पहले दिन वैक्सीन लगवाई। मनीषा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है। ऐसे में सभी अपना टीकाकरण करवाएं। वहीं बसाल निवासी धर्मवीर शर्मा ने 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का वैक्सीनेशन करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सभी अपना स्लॉट बुक करवाने के बाद ही टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पर आएं।
दो दिन पहले खुलेगा स्लॉट
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि स्लॉट की बुकिंग टीकाकरण की तारीख से दो दिन पहले ही हो सकती है, जिसे ऑनलाइन बुक करवाया जा सकता है। अगला वैक्सीनेशन सत्र 20 मई को होगा, जिसके स्लॉट 18 मई सायं 5 बजे खुलेंगे। इसी प्रकार 24 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 22 मई सायं 5 बजे, 27 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 25 मई सायं 5 बजे तथा 31 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 29 मई को सायं 5 बजे स्लॉट खुलेंगे।
स्वयं बुक करना होगा स्लॉट
सीएमओ डॉ, रमण कुमार शर्मा ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण हेतु पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है तथा बिना पूर्व पंजीकरण टीकाकरण नहीं होगा। टीकाकरण स्थलों पहुंचने के बाद मौके पर पंजीकरण नहीं किया जाएगा, इसलिए सभी अपना स्लॉट बुक करने के उपरांत टीका लगवाने के लिए आएं।
डॉ. रमण कुमाप शर्मा ने 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया कि वह किसी भी असुविधा से बचने के लिए कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप पर पहले ही पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण के लिए http://selfregistration.cowin. gov.in/ लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पंजीकरण करवाने के बाद लाभार्थी को स्वयं सैशन बुक करना होगा, जिसके बाद स्थान बुक होने संबंधी एक एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलेगी। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी यह एसएमएस दिखाना अनिवार्य है तथा इसके बाद ही लाभार्थी को टीका लगवाया जाएगा।