युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जन सेवा के बदले पुलिस द्वारा पूछताछ करना भाजपा की निंदनीय राजनीति – सुनील जाखड़
– कहा माफी मांगे मोदी सरकार
चंडीगढ़ 15 मई
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि करोना के कहर से देश के लोगों को बचाने में पूरी तरह असफल सिद्ध हुई भाजपा सरकार इस मुश्किल दौर में जन सेवा में लगे लोगों को पुलिस दबाव के द्वारा तंग परेशान करके अति निचले दर्जे की राजनीति पर उतर आई है।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से दिल्ली पुलिस द्वारा की गई पूछताछ की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि करोना के इस संकट में जहां देश का अवाम बड़ी मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर रहा है वहीं केंद्र की मोदी सरकार देश के लोकतंत्र के साथ साथ देश के सरबत का भला व मानवता की सेवा के उच्च मूल्यों को भी तबाह करने में लगी हुई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह गंगा नदी व इसके किनारों से हजारों पार्थिव शरीर मिल रहे हैं इस ने श्री मोदी व श्री जोगी की जोड़ी के कोविड-19 प्रबंधन का कच्चा चिट्ठा खोल के रख दिया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री समय रहते तैयारियां करते तो आज यह हालात पैदा ना होते पर इन बुरे हालातों से भी बड़ी त्रासदी यह है कि जो लोग इस मुश्किल दौर में लोगों की सेवा कर रहे हैं उन्हीं को पुलिस द्वारा तंग परेशान किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि श्रीनिवास से कोविड-19 के दौरान लोगों की मदद सबंधी पूछताछ का किया जाना भाजपा सरकार के घमंड व लोगों के प्रति उसके लापरवाही वाले व्यवहार को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह न्यूजीलैंड के दूतावास के स्टाफ की मदद की गई थी उससे देश के लोगों की जन सेवा के व्यवहार की दुनिया भर में सराहना हुई थी पर मोदी सरकार ऐसी समाज सेवा में लगे लोगों को तंग कर रही है। उन्होंने कहा कि यह श्रीनिवास से पूछताछ का ही मामला नहीं है बल्कि यूपी में अनेकों ऐसे लोगों पर पुलिस केस दर्ज किए गए हैं जिन्होंने सरकार की नाकामी का भेद प्रकट किया या . जिन्होंने कोविड-19 के मरीजों की मदद की।
जाखड़ ने मोदी सरकार के इस व्यवहार को अति निंदनीय करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के इस व्यवहार का डटकर विरोध करेगी । उन्होंने मोदी सरकार को इस गलती के लिए देश से माफी मांगने के लिए कहा ताकि जन सेवा में लगे लोग बिना किसी डर अथवा भय से मानवता की सेवा कर सकें। .