हमीरपुर, 9 नवंबर।
ग्राम पंचायत सासन में महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था। इस घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद महिला ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। रविवार को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मृतका के परिजनों और रिश्तेदारों से स्वयं फोन पर बात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।
रविवार सुबह धरने की सूचना मिलते ही उपायुक्त अमरजीत सिंह और एसपी भगत सिंह ठाकुर मौके पर पहुंचे और मुख्यमंत्री की बात परिजनों से करवाई।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतका के रिश्तेदार रणवीर सिंह से विस्तार से बातचीत कर सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही पुलिस को आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने और मामले की गहन जांच करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने जिले में गश्त बढ़ाने, नशे की प्रवृत्ति पर सख्त निगरानी रखने तथा स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने त्वरित कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

